Dehradun Traffic : राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने व जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है । इस सम्बन्ध में आज एसपी ट्रैफिक स्वपन किशोर सिंह के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ राजधानी देहरादून के तमाम चौक चौराहों का निरीक्षण किया गया और इस दौरान जँहा पर भी अवैद्य बिजली के पोल , ट्रैफिक लाईट के पोल, डिवाइडर, साइनेज, व व्यापारियों के द्वारा सड़क व फुटपाथ पर किये जा रहे अतिक्रमण को चिन्नहित किया गया ।
Dehradun Traffic : एसपी ट्रैफिक ने दी ये जानकारी —
इस सम्बन्ध में एसपी ट्रैफिक ने बताया यह एक रूटीन प्रक्रिया है लेकिन बढ़ती ट्रैफिक की समस्या और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर क्या बेहतर किया जा सकता है
Dehradun Traffic : इसलिए आज मौके पर जा कर निरीक्षण किया जा रहा और जो भी पोल ,है या ट्रैफिक लाइट्स है या लोकनिर्माण विभाग के साइनेज हो आदि जिन्हें चिन्नहित कर सम्बन्धित विभागों से उन्हें उचित जगह पर शिफ्ट करने के सम्बन्ध में वार्ता की जाएगी और पत्राचार भी किया जाएगा ताकि शहर में बेहतर व्यबस्था की जा सके।
ये भी पढ़े : आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार से मांग, इगास पर्व पर एक दिन का अवकाश घोषित करे सरकार