देहरादून।
डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड (DCDC-U) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे संस्करण का आयोजन आगामी 01 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीम फूड वारियर्स के मैनेजमेंट ने प्रशान्त बिष्ट पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि प्रशान्त बिष्ट की ही कप्तानी में टीम फूड वारियर्स ने DPL के दूसरे संस्करण में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
इस वर्ष टीम फूड वारियर्स ने जनपद टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ गांव हड़ियाना मल्ला के रविन्द्र राणा और छोल गांव के विजय बिष्ट को टीम में शामिल कर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
गौरतलब है कि DCDC-U द्वारा आयोजित इस DPL प्रतियोगिता में प्रदेश भर के राजकीय विभागों, केंद्र सरकार तथा राज्य या केंद्र सरकार के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को ही खिलाड़ी के रूप में चयनित किया जाता है, बशर्ते वे उत्तराखंड राज्य की सीमा के भीतर सेवारत हों।