डीसीडीसीयू द्वारा सफलतापूर्वक दो सीजन आयोजित करने के बाद विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 का आयोजन 2 अक्टूबर से आर्यन छेत्री ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया जाएगा अध्यक्ष द्धारा श्री प्रवेश सेमवाल द्धारा रचित DPL का जेंटलमैन वीडियो गीत को youtube हेतु लांच किया गया
देहरादून, 15 सितंबर 2024: उत्तराखंड विभागीय क्रिकेट विकास समिति (DCDCU) ने सफलतापूर्वक दो सीजन आयोजित करने के बाद अब विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 का आयोजन 2 अक्टूबर 2024 से शुरू करने की घोषणा की है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच क्रिकेट की प्रतिभा को बढ़ावा देना और राज्य में खेल के स्तर को ऊंचा उठाना है।
लीग के तीसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 सितंबर 2024 को देहरादून के होटल जी.के. रेजिडेंसी में आयोजित की गई। नीलामी की प्रक्रिया का लाइव प्रसारण, set sports channel पर शाम 3 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चली, जिसमें कुल 10 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया। नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने कुल 235 पंजीकृत खिलाड़ियों में से 160 खिलाड़ियों का चयन बोली के माध्यम से किया गया ओर प्रत्येक टीम के द्वार ४ खिलाड़ियों को आइकॉन खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहना का मौका मिला ये सभी खिलाड़ी राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं और डीसीडीसीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर इनके द्वार ऑनलाइन पंजीकृत किया गया था उल्लेखनीय है दीनाक ८सितंबर और १२सितम्बर को श्री मनीष गुरंग मुख्य चयनकर्ता, श्री अरूण राणा और हकीमुद्दीन चयनकर्ता DCDCU की देख रेख में इन रजिस्टर्ड खिलाड़ियों द्धारा अपना ट्रायल दिया गया था जिसको अपनी पैनी नजर से टीम मालिको ओर फ्रेंचाइज के द्धारा देखा और अवलोकन किया गया था
नीलामी के इस विशेष आयोजन में डीसीडीसीयू के अध्यक्ष श्री राकेश जोशी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की फाइलों से मैदान तक का यह सफर फिट इंडिया मूमेंट के अंतर्गत खेल के माध्यम से कार्मिकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रखना उनककी संस्थान का मुख्य उद्देश्य हे साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को सभी को रूबरू कराना संस्था का मुख्य उद्देश्य हे l श्री जोशी ने कहा की वर्ष २०२२में डीपीएल प्रथम में ८टीमों के द्धारा प्रतिभाग किया गया था जिसमे हमने स्वच्छता की टैग लाईन अपने टूर्नामेंट मे दी थी और साफ सफाई अभियान पर जोर देते हुए लोगो को जागरूक किया गया था दुसरा संस्करण में मां को अपना आदर्श मानते हुए एक संदेश सभी की खिलाड़ियों को दिया था कि आज जो मैदान में हो या ऑफिस में अपना नाम कमा रहे हे वह मुख्य रूप से मां के कारण ही संभव था पिछले संस्करण में मां का नाम सभी खिलाड़ियों की टी शर्ट पर अंकित किया गया था और इस DPL 3 में हमने नारी सशक्तिकरण पर जोर देकर इसको अपनी टैग लाईन दिया हे हमारी संस्था खेल आयोजन के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, भोजन उतना लो थाली में वयर्थ न जाए नाली में, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान, जलवायु परिवर्तन हेतु वीरक्षा रोपण कार्य , पानी जीवन के लिए कितना मूल्यवान हे, आदि अनेक स्लोगन अपने खेल आयोजन के दौरान बैनर और लाइव प्रसारण के दौरान इनका महत्व से लोगो को जागरूक करने का काम करेगा श्री जोशी ने कहा की,2oct को महात्मा गांधी जी और जय जवान जय किशान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए women empowerment को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं के मध्य T,10 क्रिकेट मैच से कार्यकर्म का उद्घाटन किया जाएगा उसके बाद अपने दीवयांग खिलाड़ियों के बीच मैच कराया जाएगा इस वर्ष टीम सचिवालय सुपर किंग, tax flickers,Brave warriors of uttrakhand,Education super Giants,Food warriors,irrigation phoenik,FDA Legends,Royal Rangers,MDDA Elite Victors और सिडकुल राइजिंग star के द्धारा प्रतिभाग किया जा रहा हे आज के ऑक्साइन में, दीपक कार्की को अधिकतम 30 अंको पर 4 टीम ने अपने पक्ष में लेने हेतु ओक्सन में बोली लगाई अन्तिम परिणाम लाटरी द्धारा किया गया जो सचिवालय सुपर किंग को मिला अर्पित राठी 30अंक पर FDA का हिस्सा बने, विपिन राणा 30अंक के साथ एजुकेशन सुपर ज्वाइंट्स ने अपने पक्ष में किया, tax flickers मनीष कुमार को अधिकतम 30अंक के साथ अपनी टीम में लिया, MDDA ने मनोज सिंह को सबसे अधिक बोली में अपनी टीम में जगह दी, अध्यक्ष राकेश जोशी, 17अंको के साथ education super Giants के पक्ष में गए, उपाध्यक्ष विकास रावत को 14अंक पर braw वारियर्स ने लिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया की प्रत्यक टीम को 200अंक दिए गए थे जिसमे न्यूनतम 8 अंक ओर अधिकतम बोली 30अंक नीर्धिरित करते हुए हर टीम को 16खिलाड़ी लेने awasyk किए गए थे l संरक्षक श्री संतोष बडोनी जी भी मुख्य चयन कर्ता मनीष गुरंग जी के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने नीलामी प्रक्रिया की देखरेख की और खिलाड़ियों के चयन को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया। श्री बडोनी जी ने कहा, “विभागीय प्रीमियर लीग राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास है, और यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक रोमांचकारी अनुभव साबित होगा।” उन्होंने पिछले दो सीजन की सफलता की सराहना करते हुए लीग के इस तीसरे संस्करण की सफलता की कामना की।
सचिव सतेंद्र रावत ने कहा की इस बार भी लीग का सीधा प्रसारण सेट मैक्स चैनल पर किया जाएगा, जिससे राज्यभर के क्रिकेट प्रेमी इस आयोजन का आनंद ले सकेंगे। यह लाइव प्रसारण खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचा सकेंगे।
विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 में इस बार 10 फ्रेंचाइजियां ने हिस्सा लिया, जिन्होंने नीलामी में बड़े उत्साह के साथ खिलाड़ियों का चयन किया। यह टूर्नामेंट राज्य के विभिन्न सरकारी और केंद्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके खेल कौशल को निखारने का एक अवसर प्रदान करेगा।
इस लीग का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनके बीच आपसी सहयोग और एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। पिछले दो सीजन में, खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस लीग को बेहद सफल बनाया था। इस बार भी टूर्नामेंट से उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है।
लीग के तीसरे संस्करण का आयोजन 2 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा, जिसमें राज्यभर की 10 फ्रेंचाइजियां मैदान में उतरेंगी। खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा, जिससे न केवल उनकी खेल क्षमता में सुधार होगा, बल्कि उनकी विभागीय पहचान भी मजबूत होगी।
इस लीग से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों को बहुत उम्मीदें हैं। लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से इस आयोजन को और भी बड़ी पहचान मिलेगी, और यह राज्यभर में क्रिकेट के प्रति जुनून को बढ़ावा देगा। टूर्नामेंट के मैचों के दौरान खिलाड़ियों की प्रतिभा और उनके खेल कौशल को देखने का मौका मिलेगा, जिससे यह आयोजन और भी रोमांचक हो जाएगा।
श्री बडोनी जी ने अंत में कहा, “विभागीय प्रीमियर लीग 3.0 राज्य के क्रिकेट प्रेमियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा मंच है, और यह आयोजन राज्य के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। लीग का यह संस्करण निश्चित रूप से उत्तराखंड के खेल संस्कृति को और समृद्ध करेगा। इस मौके पर श्री prasant Bisht, प्रवेश सेमवाल, लोकेश नौटियाल, सतेन्द्र रावत, अरूण राणा,BCRana, भानू रावत, अरविंद बिष्ट, राजेंद्र चौधरी, हिमांशु सिंह, दिनेश बड़वाल, सहित समस्त टीम फ्रेंचेजी और आइकॉन खिलाड़ी उपस्थिति थे सतेंद्र रावत सचिव DDCU