डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, जानें किसको मिली क्या ज़िमेदारी

डिपार्टमेंट क्रिकेट  डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है जिसमें राकेश जोशी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए . जबकि सचिव की जिम्मेदारी  सत्येंद्र रावत को दी गई है। यही नहीं भानु रावत नये वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे इनके अलावा लोकेश नौटियाल को DPL 3.0 की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है और वह अब  डीसीडीसीयू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

डीसीडीसीयू में पद वितरण के अनुसार प्रशांत बिष्ट को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है. इनके अलावा विकास रावत को उपाध्यक्ष की ज़िमेदारी सौंपी गई है। यही नहीं प्रवेश सेमवाल उपसचिव, हिमांशु सिंह ऑडिटर , अरविंद बिष्ट मीडिया सचिव. मुख्य चयनकर्ताओं में पुनः मनीष गुरुंग, हकीमुद्दीन एवं नए चयनकर्ता के रूप में अरुण राना भी टीम में शामिल हैं। इसके अलावा विक्रम रावत एवं सी- पी मतपाल  नए सलाहकार होंगें। संतोष बडोनी के संरक्षण में कमेटी करेगी विभागीय क्रिकेट का उत्थान. अक्टुबर कें पहले माह में होगा DPL 3.0