जसपुर।जनपद उधम सिंह नगर में इन दिनों महिलाओं की दबंग गिरी के मामले भी खूब जमकर सामने आ रहे हैं ताजा मामला जसपुर विधानसभा क्षेत्र से है जहां एक महिला ने दूसरी महिला को रोक कर उसे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली जिसकी शिकायत महिला ने जसपुर कोतवाली मे दी है, और कार्यवाही की गुहार लगाई।
आपको बता दे कि जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर के मोहल्ला रहमतनगर नई बस्ती निवासी राबिया ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 03: 30 बजे रास्ते में हाइवे पुल से सड़क किनारे पीछे से जहांआरा पत्नी मो सलीम निवासी नई बस्ती चांद मस्जिद जसपुर ने मुझे रुका और गंदी गंदी गाली गलोच करते हुए कहा की आज तुझे जान से मार दूंगी और मेरे लाते घुसे मारने लगी और मारपीट करने लगी और बोली तुझे आज जिंदा नहीं छोडूंगी जब में सड़क पर गिरी तो जहांआरा भागते भागते बोलती गई तुझे मौका मिलते ही जान से मार दूंगी आज तू बच गई आगे नहीं छोडूंगी,