Crime In Uttrakhand : पति के साथ मिलकर की अपने ही पिता की हत्या, आजीवन कारावास की सुनायी गई सजा

Crime In Uttrakhand : उत्तरकाशी के नौगांव ब्लॉक के तिया गांव में तीन साल पहले हुई बुजुर्ग की हत्या में कोर्ट का फैसला आया है। इस मामले में अदालत ने बेटी और दामाद को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। जिला शासकीय अधिवक्ता पूनम सिंह की ओर से ये बताया गया है कि 18 जून 2019 को आपसी झगड़े के दौरान कविता ने अपने पति सुनील निवासी कसलना तहसील बड़कोट के साथ मिलकर सम्पत्ति को लेकर पिता त्रेपन सिंह को मौत के घाट उतार दिया।

Crime In Uttrakhand : घटना के समय मौके पर मौजूद कविता का भाई और मां डर के मारे जंगल की ओर भाग गए। ग्राम प्रहरी की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर 2019 को मामले में राजस्व उप निरीक्षक राजेश सिंह रावत ने आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता यशपाल सिंह रावत ने सात गवाह व अन्य साक्ष्य पेश किए। जिस पर अदालत ने दोनों आरोपियों को को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई।