Crime alert : एग करी बनाने से किया इंकार तो लिव – इन पार्टर ने कर दी हत्या

Crime alert : सोमवार की सुबह गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जहां एक आरोपी ने सिर्फ इसलिए अपने लिव – इन पार्टर की हत्या कर दी क्योंकि उसने एग करी बनाने से इनकार कर दिया था ।

बता दें, कि हत्या का कारण जान पुलिस भी हैरान है पुलिस ने आरोपी लल्लन को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक, 12-13 मार्च की दरम्यानी रात लल्लन ने शराब पी ली थी. उसने अंजलि से अंडे की सब्जी बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. बस इसी बात से गुस्साए लल्लन ने उसकी हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग गया ।