Cow Last Farewell : पालतू गाय से था ऐसा प्यार कि, शख्स ने निकाली शव यात्रा 

Cow Last Farewell : इंसान और जानवर के बीच अटूट प्रेम के बहुत से किस्से आपने सुने होंगे,  वहीं हाल ही में मध्य प्रदेश से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो इस अटूट प्रेम की मिसाल बन रही है । बता दें कि मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक गाय की मौत हुई गाय की मौत के बाद उसके मालिक ने परिवार के सदस्य की  तरह उसे अंतिम विदाई दी शख्स ने बकायदा गाय की शव यात्रा निकाली ।

Cow Last Farewell : परिवार के सदस्य की तरह दी अंतिम विदाई

इस शख्स का नाम आत्मा राम है । आत्मा राम ने अपनी गाय जिसका नाम रानी था उसे अपने बच्चों की तरह पाला था । लेकिन बीते रविवार को आत्माराम की पालतू गाय रानी की एक बीमारी के चलते मौत हो गई।  आमतौर पर जब गाय की मौत होती है तो इस बात की सूचना नगर निगम को दी जाती है लेकिन आत्मा राम के परिवार ने ऐसा नहीं किया । उन्होंने तय किया कि वह अपनी गाय को परिवार के सदस्य की तरह अंतिम विदाई देंगे।

Cow Last Farewell : फूलों से सजी थी रानी

अंतिम विदाई देने के लिए आत्माराम ने बकायदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली का इंतजाम किया और उसे फूलों से सजाया । इसके बाद ट्रॉली में रानी का शव रखा गया जिसके बाद परिवार वालों ने उसे नम आंखों से विदाई दी।  अंतिम यात्रा  बैंड बाजे के साथ थाना के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरी और अंत में खुले मैदान में रानी का पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।

ये भी पढ़े : समुद्र किनारे पड़े कचरे से रातों—रात करोड़पति बन गई महिला, जानें कैसे