Congress Taunt On BJP’s Nari Shakti Utsav : भाजपा के नारी शक्ति उत्सव को कांग्रेस ने बताया हास्यास्पद, कहा- कार्यक्रम करने से नहीं होता नारी सम्मान

Congress Taunt On BJP’s Nari Shakti Utsav : उत्तराखंड की धामी सरकार चैत्र नवरात्रों को नारी शक्ति उत्सव के रुपए में मना रही है….सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए है…उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य सरकार को अचानक नारी शक्ति का सम्मान करने की जो सूझी है वह अपने आप में हास्यास्पद है। कोई उत्सव मनाने से या पूजा पाठ से नारी शक्ति या मातृशक्ति का सम्मान नहीं होता वह सम्मान तो कृत्यों में परिलक्षित होना चाहिए। दसोनी ने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ भी राज्य के अंदर घटित हुआ है उससे तो यह साफ दिखता है कि भारतीय जनता पार्टी की मातृशक्ति के प्रति क्या सोच है.