Congress Preparation For Budget Session : बजट सत्र के दौरान सरकार की घेराबंदी को तैयार कांग्रेस, 13 मार्च को निकालेगी विशाल मार्च

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के लिए एक ओर जहां राज्य सरकार इस सत्र को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार की घेराबंदी की तैयारी कर ली है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि भाजपा सरकार के राज में जिस तरीके से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और बेरोजगार युवाओं पर सरेआम लाठीचार्ज की जा रही है, ऐसे में इन तमाम जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस 13 मार्च को हुंकार भरेगी और विशाल मार्च निकालेगी। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता पर आई है महंगाई चरम पर है, बे​टियों के साथ अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है, बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। इन तमाम मुद्दों को लेकर मार्च निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे।