जनसभा में भाजपा पर बरसे सीएम सुखविंदर सिंह, कहा भावनाओं का सौदा करती है भाजपा - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

जनसभा में भाजपा पर बरसे सीएम सुखविंदर सिंह, कहा भावनाओं का सौदा करती है भाजपा

देशभर में राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जारी है, तमाम विपक्षी दल चुनाव प्रचार में एड़ी चोटी का चोट लग रहे हैं । इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान सीएम ने भाजपा पर जमकर हमला बोला ।

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की भावनाओं का सौदा करती है। सीएम ने कहा कि 15 महीने में हमने जो काम किये, उसे देखकर भाजपा डर गई। इसलिए, सत्ता की भूखी भाजपा नोट के दम पर सरकार बदलने की कोशिश कर रही है।मगर, भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि जनबल से चुनी हुई यह सरकार पूरे 5 साल चलेगी। धनबल से इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।