हिमाचल प्रेदश के सीएम हाल ही में चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा नेता जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि अहंकार में चूर जयराम ठाकुर जी हमेशा चुनौतियों का खेल खेलते हैं। पहले वे सरकारी कर्मचारियों को चुनौती देते हुए बोले, अगर OPS चाहिए तो विधानसभा का चुनाव लड़िए।
फिर विधायकों को खरीदने के बाद उन्होंने भगवान को ही चुनौती दे दी।कहा, अब इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते।देवभूमि की देवतुल्य जनता उनका अहंकार चूर-चूर जरूर करेगी। क्योंकि, जब देवताओं के आगे किसी का अहंकार नहीं टिकता तो देवताओं की भूमि में जयराम जी का अहंकार कैसे टिक पाएगा?