Cm Pushkar in Roorkee : सम्मान समारोह कार्यक्रम में सीएम पुष्कर ने किया प्रतिभाग, जनता की समस्याओं को सुन किया ये वादा

Cm Pushkar in Roorkee : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की दौरे पर रहे। जहां उन्होंने नेहरू स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण को लेकर उनका धन्यवाद अदा किया।

 

सांसद कल्पना सैनी ने भी किया प्रतिभाग

रुड़की में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रूड़की पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने आप सब की मेहनत और समर्पण के बूते पर ही उत्तराखंड में एक बार दोबारा सरकार बनाने के मिथक को तोड़ने का काम किया है। यही नहीं इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सांसद कल्पना सैनी को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने को लेकर बधाई दी और कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाएंगी।

 

Cm Pushkar in Roorkee : उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे

बता दें कि कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता की समस्याओं को भी सुना और कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार उत्तराखंड का विकास कर रही है और आगे भी उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम उत्तराखंड राज्य के सपनों को पूरा करने की दिशा में लगातार बढ़ रहे हैं और आगे भी ये प्रयास जारी रहेंगे।