CM Dhami On Heavy Rain : भारी बारिश को लेकर अलर्ट पर सीएम धामी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

CM Dhami On Heavy Rain : उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं… मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड आ रहे सभी यात्रियों और श्रद्धालुओ से अपील की है कि वह मौसम की जानकारी लेकर ही आये… वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अपने फोन स्विच ऑफ ना करने के निर्देश भी दिए हैं…. सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए यह निर्देश दिए हैं..ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।