जनता का जज्बा हटा देगा बादल परिवार का आखरी किला- सीएम भगवंत मान - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

जनता का जज्बा हटा देगा बादल परिवार का आखरी किला- सीएम भगवंत मान

पंजाब में चुनाव प्रचार का दौर जारी है ऐसे में पंजाब के सीएम भगवंत मान लोकसभा क्षेत्र बठिंडा से पार्टी उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडियन के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करने पहुचें ।

गुरमीत सिंह खुडियन के पक्ष में
पहुंचे सीएम मान ने लोगों का रोड शो में शामिल होने के लिए अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलने वाले लोगों का धन्यवाद दिया … सीएम मान ने कहा कि बठिंडा की जनता का जोश, जज्बा और जुनून बादल परिवार का आखरी बचा किला हटा देगा…