CM भगवंत मान ने किया राज्य के अस्पतालों और स्कूल का दौरा, सभी जगहों का किया निरीक्षण - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

CM भगवंत मान ने किया राज्य के अस्पतालों और स्कूल का दौरा, सभी जगहों का किया निरीक्षण

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिन राज्य के कई अस्पतालों, स्कूल और शिक्षा संस्थान का दौरा किया। इस दौरे के दौरान सीएम मान ने इन सभी जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर में अच्छे बदलाव को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। सीएम मान ने उपमंडल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस दौरे का उद्देश्य किसी भी तरह की खामियां ढूंढना नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाना है।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य के लोगों ने पहली बार देखा है कि राज्य का कोई मुख्यमंत्री सरकारी दफ्तरों या अस्पतालों का दौरा कर रहा है। इसका उद्देश्य राज्य के लोगों की भलाई सुनिश्चित करना है और उन्हें हर तरह से नागरिक केंद्रित सेवाएं देना है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से अधिक समय में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में शानदार परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हेल्थ सेक्टर में कॉलेज लेवल पर बदलाव किया जा है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एडवांस मशीनें और इक्यूप्मेंट लगाए गए हैं। सीएम मान ने कहा कि राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस दौरान सीएम मान ने बताया कि कपूरथला, मलेरकोटला, एसएएस नगर (मोहाली), होशियारपुर और संगरूर में बनने वाले मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। सीएम मान ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का उद्देश्य राज्य को देश में मेडिकल एजुकेशन का सेंटर बनाना है, जिससे पंजाब के लोगों को बहुत लाभ होगा। मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को इन मेडिकल कॉलेजों में अच्छी क्वालिटी के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार राज्य भर में मेडिकल कर्मचारियों, स्पेशली डॉक्टरों, नर्सों और सफाई कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा।