Bollywood News : 8 साल बड़ी एक्ट्रैस को डेट कर शाहरुख के लाडले बेटे आर्यन खान

Bollywood News : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लव लाइफ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है । खबर है आर्यन खान अपने से आठ साल बड़ी एक्ट्रैस को डेट कर रहे है । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान इन दिनों ब्राजील की एक एक्ट्रेस और मॉडल को डेट कर रहे हैं. इस एक्ट्रेस का नाम लैरिसा बोन्सी है. लैरिसा आर्यन से आठ साल बड़ी है ।

आर्यन खान और लेरिसा के डेटिंग रूमर्स ने तब जोर पकड़ा जब एक रेडिट यूजर ने हाल ही में आर्यन खान और लारिसा बोन्सी के बीच पनपते रिश्ते के बारे में दिलचस्प जानकारी शेयर की। दरअसल रेडिट पर आर्यन खान से जुड़ा ये वीडियो सामने आया है। जिसमें आर्यन और लैरिसा साथ नजर आए थे इसी के बाद ये खबर उड़ने लगी कि आर्यन और लैरिसा एक दुसरे को डेट कर रहे है ।

लैरिसा के बारे बात करें तो वह ब्राजील की जानी मानी एक्ट्रेस है, मॉडलिंग की दुनिया में लैरिसा का काफी नाम है , बता दें, कि लैरिसा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। लैरिसा ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर गाने “सुबह होने न दे” के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम भी काम किया है । वह सिर्फ एक अच्छी डांसर ही नहीं, बल्कि एक उम्दा कलाकार भी हैं. लैरिसा बोन्सी ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘नेक्स्ट एनी’ और ‘थिक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सैफ अली खान की ‘गो गोवा गॉन’ में एक सहायक अभिनेत्री की भूमिका के साथ की थी