Blast With Burning Cigarette : सिगरेट पीने का है शौक तो जरा पढ़ लीजिए ये ख़बर, देखें कैसे चुटकियों में हो गया विस्फोट - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Blast With Burning Cigarette : सिगरेट पीने का है शौक तो जरा पढ़ लीजिए ये ख़बर, देखें कैसे चुटकियों में हो गया विस्फोट

Blast With Burning Cigarette : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है और जैसे ही युवक सिगरेट को एक गढ्ढ़े में डालता है तो तेज़ विस्पोट हो जाता है और शख्स जमीन पर रेंगने लगता है और उसे गंभीर चोटें आ जाती है।

 

सीसीटीवी में कैद ​हो गया वीडियो

सीसीटीवी कैमरे से लिए गए वीडियो में एक शख्स कुछ कदम चलकर आता है। वो सिगरेट पीते दिखाई दे रहा है। सिगरेट पीने के बाद वो जमीन में बने एक छोटे से छेद के अंदर सिगरेट डाल देता है। जैसे ही सिगरेट अंदर गिरती है, तेज फिस्फोट होता है और जमीन तक उस विस्फोट से टूट जाती है। जैसे ही गर्दा छंटता है, नजर आता है कि शख्स अपने पैरों पर रेंगते हुए आगे जमीन पर चल रहा है। साफ दिखाई दे रहा है कि उसे गंभीर चोट आई है जिससे वो ठीक तरस से चल भी नहीं पा रहा है।

Blast With Burning Cigarette  : वीडियो को अबतक 27 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं

इस वीडियो को 27 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट में प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने कहा कि ये विस्फोट सेप्टिक टैंक में सिगरेट डालने के कारण हुआ है। वहीं दूसरे ने कहा कि गटर की गैस में आग लगाने से ऐसा ही होता है। एक शख्स ने बताया कि छेद के अंदर गटर था जिसमें बेहद खतरनाक और ज्वलनशील गैस बनती है। इन गैस के कारण ही विस्फोट हुआ है। एक शख्स ने दावा किया कि वो इरान का रहने वाला है और वीडियो भी इरान का ही है, साथ ही छेद के अंदर सीवेज पाइप रहा होगा। एक शख्स ने तो मजाक में कहा कि एंटी स्मोकिंग से जुड़ा इससे अच्छा विज्ञापन नहीं हो सकता।