हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में युवाओं ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की ।
इस दौरान सीएम सुक्खू ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत किया । सीएम ने कहा कि आज सुजानपुर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।सभी का कांग्रेस पार्टी में हार्दिक स्वागत है।
युवाओं का साथ धनबल के खिलाफ लड़ाई में हमें मजबूती प्रदान करेगा।
आपको बता दें, कि सीएम सुक्खू ने आज सुजानपुर में रोड शो के दौरान अपनों से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि अपनों का प्रेम और स्नेह धनबल की राजनीतिक के खिलाफ लड़ाई में शक्ति प्रदान करता है।