Big Breaking : इस घर में अपने आप लग रही आग, लोग बता रहे काला जादू - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Big Breaking : इस घर में अपने आप लग रही आग, लोग बता रहे काला जादू

Big Breaking : मामला राजस्थान के चूरु जिले का है जहां एक घर में कभी भी, कहीं भी आग लग जा रही है । बताया जा रहा है कि इस घर में एक महिने में 3 मौतें हुई हैं. इसके बाद उसी घर में कभी भी, कहीं भी आग लग जा रही है.

बता दें, कि इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं । वहीं घटना सामने आने के बाद गांव को लोगों में भी दहशत है । गांव के लोग इसे काला जादू करार दे रहे है तो कुछ लोग इसे तंत्र मंत्र से भी जोड़ रहे है हालांकि घर में यू अचानक आग लगने की सही कारणों का पता नहीं चल पाया है ।