Bhuj : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, जानें क्या रही वजह——

Bhuj : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की इस दौरान दोनों के बीच अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘भुज’——द प्राइड आॅफ इंडिया को लेकर बात हुई। इस मुलाकात की फोटों अजय दे​वगन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीटर हेंडल पर भी शेयर की।

भुज एयरबेस पर हुए हमले पर आधारित है फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’——द प्राइड आॅफ इंडिया के ट्रेलर के बाद अब फिल्म भी रिलीज हो गई है जिसमें 50 साल पहले पाकिस्तान के द्वारा भुज एयरबेस पर हुए हमले की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। इस कहानी में अभिनेता अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं भुज को आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है जिसे फैन्स का काफी प्यार मिल रहा है।

Bhuj : दोनों ने ट्वीटर पर की फोटो शेयर

इसी सिलसिले में आज अभिनेता अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की इस दौरान अजय देवगन ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए रक्षा मंत्री को फिल्म के कई सीन दिखाए जिसकी रक्षामंत्री ने काफी तारीफ की। राजनाथ सिंह ने मुलाकात के दौरान की फोटो शेयर करते हुए ट्वीटर पर अजय देवगन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा की’हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अजय देवगन से मुलाकात हुई। वह एक बेहतरीन अभिनेता और एक अच्छे इंसान हैं और उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई है जिसकी सफलता की मैं कामना करता हूं और उनकी इस फिल्म के लिए उन्हें बधाई देता हूं।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Police Officers : उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, लिस्ट में देखिए किस—किस का नाम है शामिल

अजय देवगन ने भी अपने ट्वीटर हेंडल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा की ‘भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं मुलाकात के दौरान उन्होंने मेरी फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ के कुछ सीन देखे जिसमें 50 साल पहले पाकिस्तान की ओर से भुज एयरबेस पर हुए हमले की कहानी दिखाई गई है। उन्होंने आगे लिखा की मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जय हिंद।

Bhuj : फिल्म में अजय देवगन ने निभाई है मुख्य भूमिका

बता दें फिल्म भुज में 50 साल पहले पाकिस्तान की ओर से भुज एयरबेस पर हुए हमले की कहानी दर्शाई गई है और इसमें मुख्य किरदार अजय देवगन द्वारा निभाया गया है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Bhuj: The Pride of India