Baby Elephant Viral Video : बिजली कड़की तो मॉं से चिपक गया हाथी का बच्चा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Baby Elephant Viral Video : बिजली कड़की तो मॉं से चिपक गया हाथी का बच्चा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो

Baby Elephant Viral Video : बच्चा जानवर का हो या इंसान का, डर सबको लगता है, दिल सबका घबराता है। बस फर्क इतना है कि जानवरों के बच्चों का बचपन जल्दी बीत जाता है। लेकिन इंसानों के बच्चों का बचपने की मियाद काफी लंबी होती है। और बचपन में अगर डर का सामना करना पड़ जाए तो हर किसी को मां ही याद आती है। जैसे हाथी के बच्चे को याद आ गई मां।

 

डरके मॉं से चिपक गया बच्चा

Wildlife series आपको ऐसे ही वीडियोज़ दिखाना चाहते हैं जिसमें जानवरों से जुड़ी कई घटनाएं औऱ उनकी मज़ेदार हरकतें देखने को मिले। इसी कड़ी में आपको ऐसा वीडियो दिखाएंगे जहां एक हाथी का बच्चा आसमानी बिजली से डरकर भागने लग।. @TheFigen के ट्विटर पेज पर शेयर वीडियो में रात के अंधेरे में सोया हाथी का बच्चा बिज़ली कड़कने की आवाज़ से भागकर हथिनी से चिपक गया। वायरल वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले।

 

Baby Elephant Viral Video : कैमरे में कैद हो गई मॉं—बेटे की क्यूट वीडियो

वीडियो में हाथी का एक बच्चा सोया हुआ था उसके पास कुछ बिस्तर जैसा भी था। वहीं थोड़ी दूर पर हथिनी भी विचरण करती नज़र आ रही थी। जो सोए बच्चे की मां ही थी। वक्त रात का था, चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा नज़र आ रहा था, और हाथी का बच्चा गहरी नींद में था। तभी मौसम बिगड़ने लगता है और आंधी तूफान जैसा माहौल बन गया। इतना सब ही होता तब तक तो ठीक था। लेकिन तभी एक ऐसी घटना हो गई जिसने बेबी एलिफैंट की नींद तो तोड़ी ही उसे भागने पर भी मजबूर कर दिया और तेज़ी से भागकर मां से लिपट गया।