Avery Auward : अजब प्रेम की गजब कहानी, प्यार में मिला इंकार तो बन गया सौदागर, पढ़े पूरी खबर

Avery Auward : प्यार अनमोल होता है ये बात आपने सुनी होगी लेकिन क्या हो अगर कोई इंसान पैसे के बलबूते पर प्यार को खरीदना चाहे।खबर अमेरिका है जहां एक शख्स ने लड़की द्वारा रिजेक्ट होने के बाद अपने पैसे के बल पर लड़की का प्यार हांसिल करने की कोशिश की । दरअसल अमेरिका की एक लड़की ने हाल ही में अपने साथ हुई एक घटना शेयर की है । लड़की ने बताया कि कैसे जिम में आने वाले एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उसे प्रपोज किया और जब अमेरिका के ही रहने वाली इस लड़की ने उस शख्स को ना बोला तो उस शख्स के लड़की को पैसे का गुरुर दिखाया।

जरुर पढ़े : 52-year-old barmaid Jackie death : ब्रिटेन में वृद्ध महिला की मौत ने किया जांचकर्ताओं को हैरान, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे परेशान

एव्री ऑवर्ड ने बताई उस दिन की घटना
Avery Auward : अमेरिका की रहने वाली एव्री ऑवर्ड ने अपने साथ हुई इस घटना को ,सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि वह जिम में वर्कआउट कर रही थी । उसने नोटिस किया कि एक अधेड़ उम्र का शक्स जिसकी उम्र 40 साल के करीब है वह कई दिनों से उसे लगातार घूर रहा था । एव्री ने बताया कि घटना वाले दिन अधेड़ उम्र का वह शख्स उसके पास आकर खड़ा हो गया । जब एव्री ऑवर्ड ने उसकी तरफ देखा तो उसने तो उस शख्स ने एव्री को शादी के लिए प्रपोज किया कर दिया । एव्री उस शख्स को नहीं जानती थी शक्स उम्र में काफी बड़ा था इसलिए एव्री ने उसका प्रपोजल तुरंत रिजेक्ट कर दिया। हैरत की बात यह है कि ना सुनने के बाद उस शख्स ने एव्री से कहा कि वह काफी अमीर है ।उसने आगे कहा कि तुम को किसी तरह की कमी नहीं होगी । यह सुनकर एव्री को और गुस्सा आ गया और उसने शक्स को डांटकर भगा दिया । इसके बाद एव्री ऑवर्ड ने इस बात को शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि लोग प्यार को पैसे से खरीद सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ।

ये भी पढ़े : संयुक्त राज्य अमेरिका