एंबुलेंस में बीमार पति के सामने महिला से रेप की कोशिश लखनऊ से भाई के साथ पति को लेकर निकली थी महिला एंबुलेंस चालक उसके साथी ने रास्ते में अश्लील हरकतें की बस्ती के छावनी पहुंचने पर महिला से दुष्कर्म की कोशिश की विरोध करने पर ऑक्सीजन मास्क निकालकर पति को उतारा 150 किमी तक रास्ते में चिल्लाकर मदद मांगती रही महिला बांसी की रहने वाली महिला पति को लेकर गांव लौट रही थी महिला के साथ लूट कर फरार हो गए दोनों एंबुलेंस चालक
बस्ती पुलिस ने केस नहीं लिखा, कहा लखनऊ में दर्ज कराओ बीमार पति को गोरखपुर रेफर किया,रास्ते में ही हो गई मौत लखनऊ के गाजीपुर थाने में पीड़ित महिला ने तहरीर दी ।