गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य में तैयारियां शुरू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर उत्तराखंड भाजपा भी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कौठारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 नवंबर को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे इसके तहत वह सुबह 11 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगें, इसके बाद वह लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी, मसूरी जाएंगे इसके बाद वह शाम 4बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी स्तर पर ऐसे नेताओं की सूचना तैयार की जा रही है जो अमित शाह के आगमन और विदाई के दौरान मौजूद रहेंगे