Ajab News : मेरी बीवी को वापस बुलाओ, पत्नी के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Ajab News : मेरी बीवी को वापस बुलाओ, पत्नी के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने

Ajab News : मामला पुरानी दिल्ली का जहां रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने जमकर बवाल काटा । बता दें, कि ये युवक रेलवे स्टेशन कैंपस में स्ठित पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा कि मेरी बीवी और बच्चे को वापस बुलाओ….मेरी बीवी और बच्चे को वापस बुलाओ… युवक का कहना था कि उन्हें लेकर आओं तभी नीचे उतरुंगा । वहीं युवक को इस तरह चिल्लाता देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को पेड़ से नीचे उतारने की काफी कोशिश की ।

पुलिस ने युवक को समझने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं माना इसके बाद पुलिस ने दमकलकर्मियो की टीम को भी बुलाया, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद भी जब युवक नहीं उतरा तो पुलिस को फायर ब्रिगेड की ब्रांटो स्काई लिफ्ट वाली डेढ़ करोड़ महंगी गाड़ी मंगवानी बड़ी । इसमें कई मीटर तक की सीढ़ी लगी होती है ।

दमकल विभाग की टीम ने फिर युवक को उतारने के लिए पेड़ के नीचे फाइबर शीट बिधाई ताकी गलती से भी युवक पेड़ से नीचे गिरे तो उसकी जान बच जाए । वहीं करीब 11 घंटे बाद की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों की टीम और पुलिस युवक को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारने में कामयाब रही । इसके बाद दमकल की टीम ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया ।