Ajab Gajab Mamla : क्या ? हत्या के आरोप में भेड़ को तीन साल की सजा - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Ajab Gajab Mamla : क्या ? हत्या के आरोप में भेड़ को तीन साल की सजा

Ajab Gajab Mamla : हत्या के आरोप में भेड़ को 3 साल की सजा । यह पूरा मामला अफ्रीकी देश साउथ सूडान का है । जहां हत्या के आरोप में एक भेड़ को 3 साल की सजा सुनाई गई है । बताया जा रहा है भेड़ ने अपने सिंह से एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम अधिइयू चापिंग था उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया है । भेड़ ने अपने सिंह से महिला के सीने पर कई बार किए थे जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

वहीं कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद भेड़ को सजा के रूप में सेना के एक शिविर में 3 साल तक के रहने की सजा सुनाई गई है।

इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में भेड़ के मालिक को पांच गाय मुआवजे के रूप में भी दी जाएंगी ।हालांकि इस पूरे मामले में भेड़ के मालिक की कोई गलती नहीं थी इसलिए उसे कोई सजा नहीं सुनाई है इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिया है कि वे जब भेड़ अपनी 3 साल की सजा काट कर वापस आएगा तो उसे भी पीड़ित परिवार को सौंप दिया जाएगा।