Ajab Gajab Chori : एक्स गर्लफ्रेंड की आंखों के जरिए बॉयफ्रेंड ने ऐसे की 18 लाख की चोरी

Ajab Gajab Chori : चोरी और ठगी के बहुत से मामले आपने सुने होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह ठगी और इसका तरीका थोड़ा अलग है।

Ajab Gajab Chori : आईलिड यूज करके उड़ाए 18 लाख रुपये

दरअसल फेशियल रिकॉग्निशन फीचर आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में दिया जाता है । इस फिचर को बाकियों से सिक्योर माना जाता है । लेकिन एक चीनी शख्स ने इस फीचर का इस्तेमाल कर अभी सोती हुई एक्स गर्लफ्रेंड के आईलिड यूज करके उसके अकाउंट से अपने अकाउंट में पूरे 18 लॉक रुपए ट्रांसफर कर लिए।

Ajab Gajab Chori : ऐसे दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के खाने में नींद की दवा डाल दी जिससे उसे नींद आ गई। सोते हुए हुआंग ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड डॉन्ग की आईलिड को ओपन करके फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए बैंक अकाउंट एक्सेस कर लिया। सोती हुई एक्स गर्लफ्रेंड को फेस स्कैन करने के बाद पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए । जानकारी के मूताबिक इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है कोर्ट ने उसे 3.5 जेल की सजा सुनाई है ।

ये भी पढ़े : महिला की बंदर के साथ बर्बरता, कभी बंदर को खिलाती ड्रग्स तो कभी करती टॉयलेट में फ्लश