Aditi Rao Hydari marriage : शादी के जोड़े बेहद खूबसुरत लगी अदिति राव हैदरी, वायरल हुई तस्वीरें - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

Aditi Rao Hydari marriage : शादी के जोड़े बेहद खूबसुरत लगी अदिति राव हैदरी, वायरल हुई तस्वीरें

Aditi Rao Hydari marriage : बॉलीवुड के स्टार कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने शादी कर ली है। उन्होंने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद फैंस को ये गुड न्यूज मिली। अदिति ने सिद्धार्थ संग शादी का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तुम मेरे सूरज हो, मैं तुम्हारा चांद और मेरे सभी सितारे… अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना… हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए… अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए… मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।’

Aditi Rao Hydari और Siddharth ने इंस्टाग्राम पर 9 तस्वीरें शेयर की हैं। वो एक मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं। अदिति ने हल्की भूरे रंग की साड़ी पहनी है। बालों में गजरा लगाए, सिंपल से लुक में वो सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना है, जैसा की साउथ इंडियन कल्चर में पहना जाता है। बताया जा रहा है कि दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में स्थित 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में ब्याह रचाया और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं मिली।

अदिति और सिद्धार्थ की इन तस्वीरों में से एक में वो मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं और पुजारी उनकी शादी करवा रहे हैं। दोनों के गले में वरमाला है और वो हाथ जोड़कर बैठे हुए हैं।