टिहरी में एक्रो फेस्ट 2024 का आयोजन... मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर शेयर कि फेस्ट की शानदार झलक - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

टिहरी में एक्रो फेस्ट 2024 का आयोजन… मंत्री सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर शेयर कि फेस्ट की शानदार झलक

टिहरी गढ़वाल में एक्रो फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया । पर्यटन विभाग द्वारा जिला प्रशासन टिहरी के सहयोग से आयोजित किया जाने वाला चार दिवसीय उत्सव 19 से 22 दिसंबर तक चला । यह उत्सव टिहरी के कोटी कॉलोनी में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पैराग्लाइडिंग, अंतरराष्ट्रीय एक्रो चैंपियनशिप और राष्ट्रीय एसआईवी प्रतियोगिता सहित कई शानदार गतिविधियाँ हुई । जिसकी एक झलकमंत्री सतपाल महाराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की ।

एक्रो फेस्ट 2024  में भाग लेने वाले प्रतियोगी अपना अनुभव साझा करते हुए नजर आए और साथ ही उत्तराखंड टूरिज्म को इस इवेंट को ऑर्गेनाइज करने के लिए धन्यवाद देते हुए भी नजर आए ।

आपको बता देंं, कि  टिहरी गढ़वाल एक्रो फेस्ट 2024 में भारत, तुर्की, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, चेक रिपब्लिक, स्पेन, रूस, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, ईरान, हंगरी और अल्बानिया सहित 10 देशों के प्रतिभागी इस उत्सव में शामिल हुए । इसमें 30 विदेशी एक्रो पायलट, 102 भारतीय SIV पायलट, 25 टैंडम पायलट और 5 बेस जंपर्स शामिल हैं, जिनमें से सभी ने टिहरी में आयोजित होने वाले एक्रो वर्ल्ड चैंपियनशिप और एयरो शो 2024 में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

उत्सव को और भी खास बनाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और द टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से फोटोग्राफी प्रतियोगिता सह फोटो प्रदर्शनी, डेस्टिनेशन टिहरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट और डेस्टिनेशन टिहरी 2025 कैलेंडर के लॉन्च जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए । जिसमें इस क्षेत्र की खूबसूरती और एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में इसकी क्षमता को दर्शाया जाएगा।