हरिद्वार: ‘उत्तराखंड एक है और यहां विघटन वाली सोच का कोई स्थान नहीं है.’ यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कही. साथ ही पहाड़-मैदान विवाद पैदा करने वाले लोगों को हिदायत भी दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऋषिकेश हरिद्वार कॉरिडोर योजना का काम भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसमें संवाद किया जाएगा. लोगों से बात की जाएगी. जहां लोग सहमत होंगे, उसके आधार पर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से शिक्षा, सेवा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में तमाम कार्य किए जा रहे हैं, जो काफी सराहनीय है. इसके अलावा क्षेत्रवाद विवाद पर भी बयान दिया.