PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान... मंत्री गणेश जोशी बोले ये हमारे लिए गर्व की बात - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान… मंत्री गणेश जोशी बोले ये हमारे लिए गर्व की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से नवाजा गया है। यह सम्मान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने प्रदान किया। बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया और प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ मिलने को सभी के लिए गर्व की बात बताया ।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से अलंकृत किया जाना हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

बता दें, कि  पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच रिश्तों को मजबूत करने में उनके योगदान के कारण दिया गया है। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। नवंबर में ही पीएम मोदी को गुयाना, डोमिनिका और बारबाडोस ने अपने सर्वोच्च सम्मान प्रदान किए थे।