काकोरी रेल एक्शन के महानायकों को देश उनकी शहादत और बलिदान के लिए नमन करता है. यह तीनों क्रांतिकारी मुल्क की आजादी के लिए 19 दिसंबर 1927 को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए.
काकोरी ट्रेन एक्शन के नायक, माँ भारती के वीर सपूत पं. राम प्रसाद बिस्मिल जी, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी एवं ठाकुर रोशन सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन।भारत माता की आज़ादी के लिए दिए आपके बलिदान हेतु समस्त देशवासी सदैव आपके ऋणी रहेंगे और राष्ट्र के प्रति आपका समर्पण व देश प्रेम आने वाली पीढ़ियों को युगों युगों तक प्रेरित करता रहेगा।