पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू धोखाधड़ी की शिकार हुई है। आरोप है कि उनके पूर्व निजी सहायक और एक एनआरआई ने उनके साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक नवजोत कौर ने रणजीत एवेन्यू बी ब्लॉक में एससीओ दिलवाने का झांसा देकर दो करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। यह आरोप उन्होंने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगदपाल सिंह पर लगाया है। नवजोत कौर का आरोप है कि उक्त लोगों ने सौदा तय होने के बाद रजिस्ट्री नहीं करवाई। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर हरकीरत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अंगद पाल सिंह, उसके मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में उनके पूर्व निजी सहायक गौरव वासुदेव और उनके ही सहयोगी जगजीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। नवजोत कौर ने बताया कि अंगदपाल सिंह ने रंजीत एवेन्यू में बी ब्लॉक में एससीओ नंबर 10 उनके साथ तय किया था।