बच्चों के लिए खुशियों की सौगात, उत्तराखंड को मिले 4 नए केंद्रीय विद्यालय - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

बच्चों के लिए खुशियों की सौगात, उत्तराखंड को मिले 4 नए केंद्रीय विद्यालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है. इस निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. यह निर्णय न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा।

वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि 85 नए केंद्रीय विद्यालयों में से 4 केंद्रीय विद्यालय उत्तराखंड को मिले है।