गढ़वाल विवि की प्रो. किरण डंगवाल को बड़ा सम्मान - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

गढ़वाल विवि की प्रो. किरण डंगवाल को बड़ा सम्मान

नई दिल्ली में उद्भव, सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष काम करने वाले 11 लोगों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया.जिन्हें संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया.उसमें प्रोफेसर किरण डंगवाल, राकेश वंसल, श्रवण बगड़रिया, सेतुका गौड़, डॉ. आशतोष गर्ग, डॉ. निशांत जैमनी, नरेश वैन्सला, अवधेश तिवारी शामिल हैं.उद्भव, सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था के वार्षिक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में डॉ अरूण प्रकाश ढौंडियाल मौजूद रहे.

 

वार्षिक समारोह में देश के विद्वानों की बहुत बड़ी उपस्थिति थी.समारोह का सफल संचालन संस्था के संस्थापक और वर्तमान में महासचिव डॉ विवेक गौतम ने की.जो कि विश्व में हिंदी के उत्कृष्ट कवि माने जाते हैँ.इसके साथ ही अनेक स्वयं संस्थाओं के संचालकों ने भी अपनी उपस्थिति से सभा की शोभा बढ़ाई