Uttarakhand Breaking : अब यात्रियों को केदारनाथ धाम पहुंचने में होगी आसानी

देहरादून

अब यात्रियों को केदारनाथ धाम पहुंचने में होगी आसानी

आज से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगे आठ हेली कंपनियों के हेलिकॉप्टर,जिससे यात्रा को मिलेगी रफ्तार

अभी तक दो ही कंपनियां गुप्तकाशी और सेरशी से संचालित कर रही थी उड़ान

10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक हेलिकॉप्टर से 70 हजार से अधिक यात्री कर चुके है दर्शन

वहीं, 69 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर लौटे है वापस