Paani Trailer Out : प्रियंका की फिल्म पानी का ट्रेलर रिलीज, सामाजिक मुद्दो पर बनी है फिल्म

Paani Trailer Out : फिल्म ‘पानी’ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ये एक मराठी फिल्म है जो जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है. इसके जरिए प्रियंका चोपड़ा भी अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं. ट्रेलर में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की भी झलक देखने को मिली है.

 

मराठी फिल्म ‘पानी’ सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म समाज को पानी की कीमत समझाते हुए बड़ा और खास संदेश देती हुई नजर आएगी. इसके ट्रेलर को प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘यह एक कहानी से कहीं अधिक है. यह अस्तित्व की लड़ाई है.’

 

इस मराठी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बतौर एक्ट्रेस देखने को नहीं मिलेंगी. बल्कि उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर काम किया है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा ने फिल्म का निर्माण किया है. इसे प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म महाराष्ट्र के नांदेड़ के सूखाग्रस्त गांव नागदेरवाड़ी पर आधारित है.