वैसे हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 मई को होनी है, लेकिन इस चुनाव आयोग द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम(विगलांगों एवं बजुर्गों) का वोट उनके घर कलेक्ट करने का नियम बनाया है। जिसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी लोगों के घर जाकर पोस्टल बैलट से वोट कलेक्ट कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज वोट कलेक्ट करने के लिए एक टीम गांव में उतरी और विकलांगों व बुजुर्गों के पोस्टल वोट कलेक्ट करने के लिए कैथल के कुतुबपुर गांव में पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने का कहना चुनाव आयोग द्वारा तय की गई प्रक्रिया का चुनाव अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कैथल के कुतुबपुर गांव में चुनावी ड्यूटी निभाने के लिए कर्मचारी पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया इस दौरान एक राजनीतिक दल के लोग भी पहुंच गए और मामला बढ़ गया। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि जिस बक्से में बैलट पेपर कलेक्ट किए जा रहे हैं उसमें सील नहीं है। विरोध कर रहे लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अगर बॉक्स पर सील नहीं होगी तो गड़बड़ होने की संभावना बनी रहती है।
वहीं मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि ने भी इस वोटिंग प्रोसेस पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि कम से कम जनप्रतिनिधियों को तो इस बारे में पहले सूचित करना चाहिए। इस तरह से चुपचाप आना कहीं ना कहीं गड़बड़ होने के आरोप तो लगेंगे।