जीत की कामना करने बाबा सिद्ध चानो के दर पर पहुंचे सीएम सुखविंदर, लिया आशीर्वाद - Khabar Bhumi- Latest News in Hindi | Breaking News

जीत की कामना करने बाबा सिद्ध चानो के दर पर पहुंचे सीएम सुखविंदर, लिया आशीर्वाद

राजनीतिक गलियारों में चुनाव की हलचल तेज है, अपनी जीत के लिए राजनितिक पार्टियां ऐ़ड़ी चोटी का जोर लगा रही है । इस जीत को और प्रबल बनाने और जीत की कामना करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह बाबा सिद्ध चानो के दर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया ।

 

आपको बता दे इसको लेकर सीएम सुखविंदर ने एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि न्याय के देवता, सच्चे सरकार बाबा सिद्ध चानो का दर्शन-पूजन कर देश-प्रदेश में अन्याय को हराकर न्याय के जीत की कामना की।बाबा सिद्ध चानो की अनुकंपा से समस्त प्रदेश में सुख, शांति व समृद्धि बनी रहे।