Uttarakhand Breaking : उखीमठ से गुप्तकाशी को आज प्रस्थान करेगी बाबा केदार की डोली

Uttarakhand Breaking : श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से आज सोमवार 6 मई को कुछ ही देर में भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी को प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को दानीदाताओं के सहयोग से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भब्य रूप से फूलों से सजाया है।बाबा केदानाथ धाम के कपाट 10 मई को प्रात: 7 बजे दर्शनार्थ खुल रहे है। बीते कल रविवार देरशाम श्री ओंकारेश्वर मंदिर मे श्री भैरव नाथ जी की पूजा अर्चना संपन्न हुई।