हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज यानी सोमवार को दिल्ली से वापस लौटेंगे।
तय शैड्यूल के अनुसार सीएम दिल्ली से प्रात: 8 बजे गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा के लिए उड़ान भरेंगे।
गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह नादौन के लिए रवाना होंगे।
इसके साथ ही सीएम सोमवार को नादौन में आयोजित होने वाली स्थानीय बैठकों व कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सीएम 9 से 12 अप्रैल तक नादौन में ही रहेंगे और जिला हमीरपुर में चुनावी मोर्चा संभालते हुए संगठन की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे।
13 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिमला पहुंचेंगे। इसके बाद उनका आगामी चुनावी कार्यक्रम तय किया जाएगा।
सूचना के अनुसार सीएम ने रविवार को दिल्ली में कई पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की।