सीएम धामी से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे फिल्मी सितारे, उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को लेकर की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास देहरादून में अभिनेता राजकुमार राव, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एवं निर्देशक राज सांडिल्य ने मुलाक़ात की।

मुख्यमंत्री ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है।

इसके लिए राज्य की फिल्मकारों के अनुकूल प्रदेश में फिल्म नीति तैयार की गई है।

प्रदेश में शूटिंग के लिए देश व दुनिया के सुंदर व अच्छे गंतव्य हैं।