डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी द्वारा आयोजित डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में आज दिनांक 11 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए । पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज tax flickers ने उर्जा पावर पैंथर्स को 27 रनों से मात दी, पहले खेलते हुए tax flickers की टीम ने उर्जा पावर पैंथर्स को 141 रनों का लक्ष्य दिया , जिसके जवाब में उर्जा पावर पैंथर्स की टीम 113 रन बनाकर आॅल आउट हो गई।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला फूड वॉरियर्स और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया, कप्तान प्रशान्त बिष्ट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए फूड वॉरियर्स की टीम ने मृणाल रावत के 77 रन और सोहन के 47 रनों की मदद से सचिवालय सुपर किंग्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सचिवालय की टीम 18 ओवर्स में 155 रनों पर ढेर हो गई और फूड वॉरियर्स ने मैच 34 रनों से अपने नाम किया ।
डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 12 दिसंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में FOOD WARRIORS और TAX FLICKERS के बीच खेला जाएगा । डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री राकेश जोशी और DPL COMMISSIONER श्री अनिल नेगी जी द्वारा अवगत कराया गया कि डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण मातृ शक्ति को समर्पित है, सभी प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी जर्सी पर अपनी माता जी का नाम लिखा कर खेल रहे हे।फाइनल के दिन सभी प्रतिभागी खिलाडियों की माता जी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।