CBI Notice To Harda : स्टिंग मामले में CBI ने पूर्व सीएम हरदा का भेजा नोटिस, मांगे वॉइस सैंपल

CBI Notice To Harda : 2016 में अपने ही विधायकों द्वारा बागी होने के बाद जख्मी हुए हरीश रावत के जख्म अभी पूरी तरीके से भरे भी नहीं थे कि एक बार फिर सीबीआई ने उन जख्मों को कुरेद दिया है. दरअसल हरीश रावत स्टिंग प्रकरण में सीबीआई कोर्ट ने हरीश रावत, हरक सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट, उमेश कुमार को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस वॉइस सैंपल लेने के लिए जारी किया गया है, जिसके बाद से ही सियासी हलचल एक बार फिर से तेज हो चली है। वहीँ सीबीआई द्वारा नोटिस जारी करने को लेकर हरीश रावत ने भी खुलकर अपने दुख को बयां किया है. हरदा का कहना है कि चोरी डकैती भी हमारे घर पर पड़ी और मुजरिम भी हम ही हैं, यह सब सत्ता का खेल है. यही नहीं हरदा ने कहा कि सीबीआई कोर्ट से नोटिस मिलने पर कानून का पालन किया जाएगा जो सहयोग मैं कर सकता हूँ वो करूँगा।