Tehri Me bada Hadsa : गुरुवार की सुबह टिहरी जिले से हादसे की खबर सामने आई बताया जा रहा है कि टिहरी में बुधवार देर रात ब्यासी से 1 किलोमीटर आगे एक वाहन खाई में जा गिरा । सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होने वाला वाहन ट्रक था जिसमें 2 लोग सवार थे वहीं ब्यासी से 1 किलोमीटर दूर वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया ।वहीं कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार देर रात गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति को प्रस्तुत किया और 108 के माध्यम से ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेज दिया।