CM Dhami In Mussoorie : आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मसूरी में राजकीय चिकित्सालय को डीएलएफ द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण किया। बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने डीएलएफ द्वारा चिकित्सालय के लिए दिए गए सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया। इन उपकरणों में सीटी स्कैन मशीन, आर्म मशीन, इमरजेंसी वेंटिलेटर शामिल है जिन का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।
CM Dhami In Mussoorie : लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहीं ये बाते

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह कहा कि मसूरी उप चिकित्सालय में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता से सुविधा मिलेगी। वहीं मसूरी के आसपास के क्षेत्रों जैसे धनोल्टी, नैनबाग और जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी इन उपकरणों की सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने यह कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की मजबूती के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं आपको बता दें इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मसूरी के नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

CM Dhami In Mussoorie :
ये भी पढ़ें : आउटसोर्सिंग कर्मियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे हरदा, सीएम पुष्कर को फोन लगाकर बहाली की उठाई मांग