Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना मरिजों के 3848 नए मामले सामने आए जबकि कोरोनावायरस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। और इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 14892 हो गई है।
Uttarakhand Corona Update : उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 14892
उत्तराखंड में करोना लगातार पैर पसार रहा है और रोजाना लगभग 3000 के आसपास मामले सामने आ रहे हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन को भी बढ़ाया हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को भी उत्तराखंड में कोरोना के 3848 नए मामले सामने आए इसके अलावा दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई और इसी के साथ उत्तराखंड में कोरोनावायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 14892 हो गई है।
ये भी पढ़ें : काशीपुर में कोरोना से पहली मौत , स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
Uttarakhand Corona Update : शनिवार को कोरोना के मिले जिलावार आंकड़ों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों के जिलावार आंकड़ों की बात करें तो अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, चंपावत में 67, देहरादून में 1362, हरिद्वार में 641, नैनीताल में 719, पौड़ी गढ़वाल में 168, पिथौरागढ़ में 50, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी गढ़वाल में 109, उधम सिंह नगर में 412, उत्तरकाशी में 28 मामले सामने आए हैं। यदी इन आंकड़ों में नज़र डालें तो राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं।