Pig Heart Transplant : अमेरिकी डॉक्टरों ने साइंस के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है जी हां अमेरिकी डॉक्टरों ने हाल ही में इंसान के शरीर में सूअर यानी Pig का दिल ट्रांसप्लांट किया है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने 57 वर्षीय शख्स में जेनेटिकली मॉडिफाइड सुअर का दिल सफलतापूर्वक लगाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
Pig Heart Transplant : अंगदान की कमी का हल होगी ये प्रकिया
बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया अंगदान की कमी को हल करने में मददगार साबित होगी एक रिपोर्ट के मुताबिक 57 साल की डेविड बेनेट नाम की एक मरीज जो की मैरीलैंड की रहने वाली है वह गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थी उसके शरीर में ही सूअर का दिल लगाया गया है .
ये भी पढ़े : बंदर की मौत के बाद अनोखे अंदाज में दी गांव वालो ने विदाई, 13वीं पर 5000 लोगो ने किया भोज