World Most Expensive Sweater : ये है दुनिया का सबसे महंगा स्वेटर, 30 लाख रुपये है कीमत

World Most Expensive Sweater : आजकल लोगों को महंगे कपड़े पहनने का ऐसा शौक है कि लोग इन कपड़ों की कीमत को नजरअंदाज कर देते हैं । महंगे कपड़ों का चलन ऐसा है कि कीमत लाखों में आंकी जाती है। खास बात यह है कि इन दिनो सोशल मीडिया एक ऐसे ही महंगे स्वेटर की तस्वीरें वायरल हो रही है । जानकारी के मूताबिक इस स्वेटर की कीमत ₹30 लाख रुपये आंकी गई है ।

World Most Expensive Sweater : दुनिया का सबसे महंगा क्रिसमस जंपर

दरअसल ये स्वेटर एक क्रिसमस जंपर है और यह क्रिसमस जंपर दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला क्रिसमस जंपर है । बताया जा रहा है कि इस जंपर को बहुत ही मेहनत से तैयार किया गया है और इसे काफी कीमती जवाहरात से सजाया गया है

World Most Expensive Sweater : इतना महंगा क्यों है जंपर

आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस जंपर में ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत ₹30 लाख रुपये लगाई गई है । बता दें इस क्रिसमस जंपर को बनाने में 3000 घंटे का समय लगा है। इस जंपर को बनाने वाले आर्टिस्ट एडेन लिबन का कहना है कि उन्होंने जंपर को कुल ₹7 लाख में बना कर तैयार किया है । इस जंपर को डायमंड एंड क्राफ्ट , सिल्वर स्टार से सजाया गया है। सिल्क के साथ इसमें 24 कैरेट गोल्ड के धागे का इस्तेमाल किया गया है । अब यह जंपर बिकने के इंतजार में है ताकि इससे मिलने वाले पैसो को एक बेहतरीन उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा सके ।

ये भी पढ़े : विश्व में भारत के इस गांव से हुई थी काले जादू की शुरूआत, यहां घर—घर में होता है काला जादू